एंटीजन टेस्ट में 23 निकले पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों में CRPF व पुलिस के 15 जवान शामिल
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले से आईटीपीसीआर के लिए 141 सेंपल मंगलवार को भेजे गए हैं जबकि 96 सेंपल बुधवार को भेजे जाएंगे। यहां बुधवार को 274 सेंपल की जांच की गई जिसमें 23 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाॅजीटिव पाए गए।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि 300 एंटीजन टेस्ट का टारगेट था और इसमें 274 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें 23 लोग पाजीटिव पाए गए। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में 15 सीआरपीएफ एवं जिला बल के जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन जवानों को उनके ही कैम्पों में आइसोलेट किया गया है।
Read More: अस्पताल के कमरे में मिली डॉक्टर की लाश, पत्नी ने फोन किया तो…
अभी जिले में कोविड 19 के 273 एक्टिव केस हैं। अब तक 800 सेंपल की आरटीपीसीआर यानि रिवर्स ट्रांसक्रिपशन पाॅलीमरेज चेन रिएक्शन की रपट नहीं आई है। बुधवार को आरटीपीसीआर की एक भी रिपोर्ट नहीं आई। अभी यहां कोविड हाॅस्पिटल में 111 मरीज दाखिल हैं।
Read More:
बाइक में अचानक लगी आग, जिंदा जला सवार… हादसे को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए https://t.co/8MyMUkjBmj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 9, 2020
एंटीजन टेस्ट में मंगलवार को सीआरपीएफ के 74 जवानों को पाॅजीटिव पाया गया था। बताया गया है कि सेंपल कलेक्शन रोजाना दोपहर तीन बजे तक होता है और इसे आरटीपीसीआर के लिए 5 से 6 बजे के बीच भेजा जाता है।
लोग कम आने लगे
सूत्रों के मुताबिक गंगालूर एरिया में अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में आने वाले मरीजों की संख्या में अचानक उतार आया है। बताया गया है कि सामान्य दिनों में यहां सत्तर से अस्सी मरीज आया करते थे लेकिन अब दो तीन मरीज ही आते हैं।
बाजार के दिन यानि मंगलवार को ये संख्या 100 से पार पहुंच जाती थी लेकिन इस मंगलवार को पांच-छह लोग ही आए। ज्ञात हो कि आदिवासियों ने मंगलवार को कोरोना टेस्ट को लेकर जंगी रैली निकाली थी।