कोरोना: एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 29 मरीज मिले, जिले में फिर बढ़े एक्टिव केस
पंकज दाउद @ बीजापुर। जिले में कोरोना के मामलो में हल्का इजाफा हुआ है और यहां अब तक एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत 29 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से आठ मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
सूत्रों के मुताबिक पुजारीपारा में एक ही परिवार के 6 सदस्य तीन दिनों में कोरोना से संक्रमित हो गए। 29 में से 21 लोगों को कोविड हाॅस्पिटल में दाखिल किया गया है।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि कोविड हाॅस्पिटल में पांच वेंटिलेटर हैं। पांच और वेंटिलेटर की मांग की गई है। जरूरत पड़ने पर और मांग की जाएगी। जिले में अभी हालात भयावह नहीं हुए हैं।
Read More:
CRPF जवान को छोड़ने नक्सली तैयार, ‘खबर बस्तर’ रिपोर्टर को फोन कर दी जानकारी… कहा- जवान पूरी तरह सुरक्षित, जल्द होगी रिहाई https://t.co/GeINpTlgC4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 7, 2021
तेलंगाना और महाराष्ट्र बाॅर्डर पर टीम तैनात की गई है। आने वाले लोगों की स्क्रिनिंग की जा रही है। पुलिस के सहयोग से सख्ती बरती जाएगी। लोगों को मास्क लगाने और सोषल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की समझाईश लगातार दी जा रही है। टीके खत्म हो गए थे। बुधवार को एक खेप मंगाई गई है।
45 पार 1003 लोगों को दूसरा डोज लगा
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि 19162 फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से 17033 लोगों को पहला डोज और 9617 लोगों को दूसरा डोज लगा है। पैतालिस की उम्र पार कर चुके 60526 लोगों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से 16517 लोगों को पहला और 1003 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।
97500 रूपए वसूले
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 789 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनसे 97500 रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया।
Read More:
नक्सली चंगुल से आजाद हुआ CRPF जवान, 5 दिन बाद माओवादियों ने किया रिहा…’खबर बस्तर’ रिपोर्टर के साथ बाइक पर लौटा जवान https://t.co/932MbHO8s7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 8, 2021
पवन मेरिया ने बताया कि पुलिस की मदद से आदेश का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और उन्हें समझाईश भी दी जा रही है। दुकानदारों और आम लोगों दोनों पर कार्रवाई हो रही है।