एक लाख रूपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार… स्कूल में तोड़फोड़, लूट और अपहरण की घटना में था शामिल
बीजापुर खबर @ बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ा गया माओवादी स्कूल में तोड़फोड़, लूट और अपहरण जैसे कई मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए नक्सली पर उसूर थाने में 6 स्थाई वारंट लंबित है। उस पर बीजापुर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का अलग से इनाम घोषित किया गया था। जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के ज्वाइंट आपरेशन में उक्त नक्सल आरोपी को धर दबोचा गया।
बताया गया है कि रविवार को डीएफ, CRPF 229 और 241 बटालियन की संयुक्त टीम नड़पल्ली, मारूड़बाका की ओर सर्चिंग पर रवाना हुई थी। इसी दौरान मारूड़बाका के जंगल में एक नक्सली के होने की सूचना पुलिस पार्टी को मिली। जवानों ने मौके पर घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।
Read More:
जमीन नापने वाले ही नप गए… फर्जी जाति मामले में पटवारी की सेवा समाप्त, SDM ने की कार्रवाई https://t.co/EY6vRCu6Fh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 3, 2021
पुलिस के गिरफ्त में आए नक्सली की पहचान उसूर के मारूड़बाका निवासी पूनेम बिंदा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार DKAMS के अध्यक्ष पूनेम बिंदा पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित था। कई घटनाओं में शामिल रहे नक्सली की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
इन वारदातों में रहा शामिल…
- फरवरी 2006 में मारूड़बाका आश्रम भवन में शिक्षकों को बंदी बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ की घटना में शामिल।
- जनवरी 2007 में पुजारी कांकेर के जंगलों में पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट कर फायरिंग की घटना में शामिल।
- अगस्त 2015 में उसूर-आवापल्ली मार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढा कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल।
- अप्रैल 2016 में उसूर-आवापल्ली मार्ग पर 9 जगहों पर सड़क को अवरुद्ध और क्षतिग्रस्त करने में शामिल।
- मई 2018 में मारूड़बाका निवासी रामा पोड़ियाम के घर से ट्रेक्टर-ट्रॉली, छड़, सीमेंट सहित 4.90 लाख रुपए लूटने की घटना में शामिल।
- जून 2018 में 2 ग्रामीणों के अपहरण की घटना में शामिल था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…