के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत होने की खबर है। रविवार की सुबह मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा दिल दहलाने वाला था।
मुठभेड़ स्थल पर एक पेड़ के पास 6 जवानों के शव पड़े हुए थे। वहीं थोड़ी दूर में 3 अन्य जवान के शव और पास में ही मौजूद एक घर के करीब एक जवान का शव पड़ा था। ग्रामीणों के मुताबिक जंगल में अन्य जवानों के शव भी पड़े हैं।
जवानों के शवों को देखने से लग रहा है कि नक्सलियों ने बेहद करीब से जवानों पर गोलियां बरसाई थी। जवानों के शवों के पास हथियार गायब थे। यानि मुठभेड़ के बाद जवानों के हथियारों को ले जाने में नक्सली कामयाब हुए हैं।
बता दें कि सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके पर स्थित टेकुलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पहले 5 जवानों के शहीद होने की खबर आई थी। वहीं 21 जवानों के लापता होने की बात कही जा रही थी। रविवार को मीडियाकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो जवानों के शव जंगल में पड़े मिले।
इस मुठभेड़ में 20 से ज्यादा जवानों की शहादत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर शहीद जवानों की सही संख्या सामने नहीं आ सकी है। मौके पर पुलिस बल रवाना कर दिया है और लापता जवानों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।