CG में कोरोना के सारे रिकार्ड टूटे, एक दिन में मिले 5818 संक्रमित… राजधानी में टूटा कहर, 2200 से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप, 31 की मौत भी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चली है। पिछले हफ्तेभर से संक्रमितों मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं। अस्पतालों से लेकर कोविड सेंटरों तक में सारे बेड फुल हैं।
शनिवार को सामने आए कोरोना के आंकड़े ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 5800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। ये संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। कोरोना की पिछली पीक में भी एक दिन में इतने मरीज नहीं मिले थे। आज कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई जबकि कुल 1172 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार की देर शाम तक प्रदेश में कुल 5818 मरीज मिले हैं। अकेले रायपुर में आज 2287 संक्रमितों की पहचान की गई। राजधानी से इससे पहले इतने मरीज नहीं मिले थे। प्रदेश में अभी कुल 36312 एक्टिव केस हैं।
जिलावार मरीजों की संख्या
शनिवार को दुर्ग में 857 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में 341, बालोद में 102, कवर्धा में 118, धमतरी में 161, महासमुंद में 303, गरियाबंद में 101, बिलासपुर में 342, कोरबा में 221, जांजगीर में 110, जशपुर में 117 नये मरीज मिले हैं। वहीं कोरिया में 96, बस्तर में 80, सूरजपुर में 88, बलौदाबाजार में 76, बेमेतरा में 67, रायगढ़ में 84 नये केस आए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…