गंगालूर और पामेड़ के बीच खिताबी भिडंत, तीसरे स्थान के लिए कोत्तूर और बीएसए के बीच मुकाबला
पंकज दाउद @ बीजापुर। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यहां लोहा डोंगरी में आयोजित जिला स्तरीय व्हालीबाॅल स्पर्धा के फाइनल में गंगालूर और पामेड़ की टीमें शनिवार की दोपहर टकराएंगी। वहीं तीसरे क्रम के लिए कोत्तूर और बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के बीच मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल के मुकाबले हुए। पहले सेमी फाइनल में कोत्तूर और गंगालूर की टीमों की टक्कर हुई। इसमें गंगालूर ज्यादा भारी पड़ी। इसने कोत्तूर को 25-15, 25-14 एवं 25-7 से मात दी।
दूसरा सेमी फाइनल बीएसए और पामेड़ के बीच खेला गया। ये मुकाबला थोड़ा रोमांचक था। इसमें पामेड़ ने 25-20, 25-12 एवं 25-22 से बीएसए को पछाड़ दिया। शनिवार की दोपहर दो मैच खेले जाएंगे।
पहला मैच तीसरे क्रम के लिए कोत्तूर और बीएसए के बीच होगा। वहीं फाइनल मैच में गंगालूर और पामेड़ के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को भी बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आए थे।
Read More:
नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या की, सीएएफ से नौकरी छोड़ चुका था काॅन्ट्रेक्टर https://t.co/O4inpXEHrR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 25, 2021
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम मण्डावी होंगे जबकि बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं मेजबान एसपी कमलोचन कश्यप मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि इस स्पर्धा में 32 टीमों ने भाग लिया था। सारे मैच रोमांचक थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…