जिले में 3 दिनों तक थण्डरस्टाॅर्म का अंदेशा, गरज-चमक के साथ होगी बारिश
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में आने वाले तीन दिनों तक थण्डरस्टाॅर्म का अंदेशा बना रहेगा यानि गरज-चमक के साथ तीन दिनों तक बारिश होगी। ये मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 10, 11 एवं 12 सितंबर को जिले में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। उनके मुताबिक इस साल पहली जनवरी से नौ सितंबर तक 2064.50 मिमी बारिष हुई जबकि पिछले साल संगत अवधि में ये आंकड़ा 1935.50 मिमी था यानि इस साल अब तक 129 मिमी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
कृषि वैज्ञानिकों ने धान के मेड़ को बांधने की सलाह किसानों को दी है। सब्जी के लिए निकासी की व्यवस्था करने भी कहा गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख अरूण संकनी ने बताया कि जिले में कुछ स्थानों में धान में झुलसा रोग एवं लीफ फोल्डर कीट का प्रकोप देखा गया है लेकिन ये अभी चिंताजनक नहीं है। ये नियंत्रण में है।
Read More:
इस जिले के SP और एडिशनल SP को हुआ कोरोना… एक ही दिन दोनों IPS अफसरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव https://t.co/rG0HwepLxY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 9, 2020
उन्होंने बताया कि लीफ फोल्डर बीमारी में कीट पत्ती के अंदर घुस जाता है और क्लोरोफिल खाने लगता है और इससे पत्तियां गिर जाती हैं और बाकि पत्तियां सफेद हो जाती हैं। इससे उत्पादन पर असर पड़ता है। दवा से इसे नियंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि झुलसा रोग भी कहीं-कहीं देखने को मिल रहा है। ये भी नियंत्रण में है।
कृषि विभाग के सहायक संचालक सत्यजीत सिंह कंवर ने बताया कि जिले में धान की सौ फीसदी बोनी हो गई है। दलहनी फसलों की बोनी शुरू हो रही है। उड़द एवं मूंग की बोनी अक्टूबर में होगी। उन्होंने बताया कि भोपालपटनम ब्लाॅक में बोनी देर से होती है और इस वजह से वहां कुछ स्थानों पर बंकी कीट का प्रकोप देखा गया है। उन्होंने बताया कि मैदानी अमला किसानों तक पहुंच उन्हें समसामयिक सलाह दे रहा है।