‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि… बरसी पर गूंजा नारा, बस्तर टाईगर अमर रहेगी तेरी शहादत
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के मौके पर सोमवार को गृहग्राम फरसपाल में झीरम हमले में शहीद बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा समेत अन्य शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।
झीरम काण्ड की 7वीं बरसी के मौके पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों द्वारा इस घटना के शहीद जनप्रतिनिधियों और सुरक्षा बलों के जवानों तथा विगत वर्षों में नक्सली हिंसा में शहीद हुए शहीद जवानों एवं आम नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
Read More:
झीरम घाटी के शहीदों को CM भूपेश बघेल ने किया नमन, प्रदेश में 25 मई को मनाया जाएगा ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ https://t.co/GIBFUyNa6V
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 24, 2020
बता दें कि भूपेश सरकार द्वारा हर साल 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। फरसपाल में उद्योग मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने पूर्व मंत्री शहीद महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी आरपी सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा, विमल सुराना सहित पूर्व अध्यक्ष नपा अध्यक्ष दीपक कर्मा, पूर्व जिपं अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, जिपं सीईओ सच्चिदानंद आलोक समेत अधिकारी—कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टोरेट में दी गई श्रद्धांजलि
झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीद जनप्रतिनिधियों व अन्य शहीदों की स्मृति में हर साल 25 मई को ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाए जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। इस मौके पर कलेक्टोरेट में श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। साथ ही राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |