नक्सलियों ने डंप कर रखा था मौत का सामान, फोर्स ने 2 IED समेत विस्फोटक बरामद किया
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से सटे ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जवानों ने सर्चिंग अभियान के तहत दो आईईडी समेत विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को खूफिया सूचना मिली थी कि ओड़िशा आंध्रप्रदेश के सरहदी इलाके में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामान डंप कर रखा गया है। इस इनपुट के आधार पर फोर्स सर्च ऑपरेशन पर रवाना की गई। मंगलवार को जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य असलाह बरामद किया है।
Read More:
इस IPS ने नक्सलगढ़ में किया कुछ ऐसा की होने लगी तारीफ, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर जज़्बे को सराहा https://t.co/228fskb96m
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 19, 2020
बताया गया है कि घने जंगलों के बीच माओवादियों ने मौत का सामान डंप कर रखा था, जिसके जरिये वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन समय रहते जवानों ने विस्फोटकों को बरामद कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे को ध्वस्त कर दिया।
मौके से जवानों ने दो नग आईईडी, 20 किलो कोर्डेक्स वायर, 50 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 50 मीटर बिजली वायर और 70 नग एल्यूमिनियम डेटोनेटर बरामद किया है। नक्सल उन्मूलन की दिशा में पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…