नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण को किया अगवा, बंधक बनाकर जमकर की पिटाई… DRG के जवानों ने 4 दिन बाद चंगुल से छुड़ाया
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है। यहां माओवादियों ने एक ग्रामीण को मुखबिरी के शक में अगवा कर लिया और बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर डाली।
घटना के 4 दिन बाद डीआरजी की टीम ने रेस्क्यू कर ग्रामीण को नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाया। फिलहाल, ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।
Read More:
यह ASI पुलिसर्मियों के लिए बना रोल मॉडल, 48 किलो वजन घटाकर हुए फैट से फिट… कारनामा देख IG ने किया पुरस्कृत‚ तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे हैरान https://t.co/kDdHbymzyk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 11, 2021
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि टेटम गांव के स्कूल पारा निवासी भीमा मड़काम (32) पिता रामा मड़काम को नक्सलियों ने 6 जनवरी की देर रात अगवा कर लिया था। बताया गया है कि नक्सली बुधराम, विज्जा और पांडे सहित करीब 25-30 नक्सली भीमा मड़काम के घर पहुंचे और उसे उठाकर नयनार के जंगल में ले गए थे।
नक्सलियों ने भीमा को घने जंगलों में बंधक बनाकर रखा और उसकी बेरहमी से पिटाई की। माओवादियों द्वारा की गई मारपीट के चलते उसके हाथ, पैर, पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पड़ गए हैं। रविवार को जवानों ने उसे नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया और कटेकल्याण के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जवानों ने रेस्क्यू कर बचाई जान
बताया जाता है कि मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने भीमा मड़काम का अपहरण किया था। इसी बीच सूचना मिलने पर DRG की टीम ने नयानार के जंगल में धावा बोला और ग्रामीण को सकुशल बचाकर लाने से सफल रहे। उधर, जंगल में जवानों की दबिश के बाद नक्सली वहां से जान बचाकर भाग निकले।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…