पुलिस लाइन में जवान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में निकला कोरोना… जगदलपुर जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
के. शंकर @ सुकमा। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक जवान की मौत हो गई। जगदलपुर ले जाते वक्त रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, चिंतागुफा में पदस्थ आरक्षक सुकमा पुलिस लाइन में रहकर काम कर रहा था। मंगलवार की सुबह अचानक जवान की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसी बीच जवान की स्थिति और ज्यादा गंभीर होती देख डॉक्टरों ने जवान को ऑक्सीजन लगाकर मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर किया। लेकिन रास्ते मे ही जवान ने दम तोड़ दिया।
Read More:
मिनपा मुठभेड़ में मारे गए थे 23 नक्सली, लॉकडाउन के दौरान माओवादियों का टूटा सप्लाई नेटवर्क… मुठभेड़ में बरामद नक्सली दस्तावेजों से खुलासा https://t.co/JmzVOLShva
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 12, 2020
बता दें कि जिला मुख्यालय में कोविड 19 से होने वाली यह दूसरी मौत है। इससे पहले नगर के एक 28 साल के युवक की कोरोना से मौत हो चुकी है। उसकी भी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।
Read More: इस जिले के SP और एडिशनल SP को हुआ कोरोना… एक ही दिन दोनों IPS अफसरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिले में पदस्थ एक सुरक्षा बल के जवान की रायपुर एम्स में मौत हो चुकी है। इधर, रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आज भी 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिनमें सुकमा में 17 और कोंटा में 2 मरीज मिले हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…