बीजापुर में नक्सलियों ने फिर जलाई JCB, पामेड़ में दिया वारदात को अंजाम… हफ्तेभर में आगजनी की तीसरी घटना
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए सॉफ्ट टारगेट चुन लिया है और वाहनों को निशाना बनाते हुए लगातार आगजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के घोर नक्सल प्रभावित पामेड़ इलाके का है, जहां माओवादियों ने एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पामेड़ क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी में नक्सलियों ने आगजनी की है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने गुरुवार को पामेड़ थाने से करीब 4 किमी दूर चिंतावागु में पत्थर तोड़ने के लिए जेसीबी भेजा था, जिसे माओवादियों ने फूंक डाला।
सूत्रों की मानें तो इस इलाके में बिना पुलिस की सुरक्षा के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी बीच मौका देखकर नक्सली मौके पर पहुंचे और जेसीबी में आग लगाने के बाद मुंशी और जेसीबी चालक को धमकी देते हुए फरार हो गए।
Read More:
NH-30 पर दर्दनाक हादसा: बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत… मोटरसाइकिल जलकर हुई खाक https://t.co/pSmopM1FCB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 17, 2020
आपको बता देंकि बीजापुर जिले में वाहनों में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। बीते हफ्तेभर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 9 वाहनों को फूंक डाला है। केतुलनार में 2 जेसीबी को जलाने के बाद बुधवार को आलवाड़ा में 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…