मुठभेड़ में भारी पड़ने लगे जवान तो कैम्प छोड़ भागे नक्सली… पुलिस पार्टी ने मौके से बरामद किया विस्फोटक व अन्य सामान
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी ने नक्सलियों के कैम्प से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इससे पहले बुधवार की सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी मैदान छोड़ भाग खड़े हुए। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों व सुरक्षा बलों के बीच दो बार मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों के आगे नक्सली टिक नहीं सके।
Read More: मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर, शव समेत हथियार बरामद… एनकाउंटर में 2 जवान भी जख्मी
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के अरनपुर व सुकमा जिले के सरहदी इलाके के छोटे हिरमा, गुमोरी, नहाड़ी, ककाड़ी क्षेत्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीएफ, डीआरजी व एसटीएफ की ज्वाइंट पार्टी एरिया डोमिनेशन पर निकली थी।
Read More:
आधी रात कारों के शीशे तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार… घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे https://t.co/KnoItEmsGf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 20, 2020
पुलिस पार्टी गुमोरी पहाड़ी पर सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी तभी नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। फोर्स की इस जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी मौके पर टिक नहीं सके और जंगलों की आड़ लेकर भाग गए।
मौके पर मौजूद थे कई हार्डकोर नक्सली
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के वक्त मौके पर (दरभा डिवीजन) डीवीसी मेंबर देवा बारसा, (मलांगिर डिवीजन) डीवीसी मेंबर विनोद हेमला, सचिव सोमडू, एलजीएस कमांडर रवा भीमा, लक्खे माड़वी, 24 नंबर प्लाटून कमांडर रणसाय, 26 नंबर प्लाटून कमांडर जयलाल, मिलिशिया कमांडर देवा हेमला, राकेश हेमला व नंद कुमार समेत अन्य 60—70 सशस्त्र नक्सली मौजूद थे।
Read More:
चार्ज लेते ही SP ने बाइक से किया नक्सलगढ़ का दौरा, कैम्प व थानों का किया निरीक्षण… घटिया सड़क निर्माण पर जताई नाराज़गी https://t.co/m6T1h21sA1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 21, 2020
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने मौके पर सर्चिंग की तो जंगल में नक्सलियों का कैम्प दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने नक्सली कैम्प से दैनिक उपयोगी वस्तुओं के अलावा टिफिन बम, जिंदा कारतूस, माओवादी साहित्य, पिट्ठू, विस्फोटक व तीर धनुष जैसे हथियार बरामद किए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…