मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर, शव समेत हथियार व सामान बरामद… एनकाउंटर में 2 जवान भी जख्मी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बासागुड़ा थाना क्षेत्र में पेद्दागेलूर के पास गोलाकोण्डा के जंगल एवं पहाड़ी में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। इस एनकाउण्टर में दो जवान भी घायल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ, डीआरजी, कोबरा एवं सीएएफ के जवान सर्चिंग पर पेद्दागेलूर की ओर निकले थे। दोपहर करीब 3 बजे माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नक्सली पहाड़ी और पेड़ों की ओट लेते भाग गए।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों द्वारा घटनास्थल पर की गई सर्चिंग में एक माओवादी का शव बरामद किया गया। वहीं मौके से विस्फोटक, हथियार, बिजली के तार व दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए हैं।
Read More: जादू-टोने के शक में परिवार के 3 लोगों की हत्या, कोर्ट ने 37 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की घटना में जवान रमेश भण्डारी एवं रमेश हेमला घायल हुए हैं। इनका इलाज बासागुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
बता दें कि 16 अक्टूबर को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के ही आउटपल्ली के जंगल में जवानों ने एक लाख के इनामी नक्सली एवं जनताना सरकार के अध्यक्ष विकेष हेमला को मार गिराया था। मौके से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…