मुर्गी लाना महंगा पड़ा, 25 हजार का भरा जुर्माना, मुर्गियों के 20 सेंपल लिए गए, बैरंग लौटाया गया वाहन
पंकज दाऊद @ बीजापुर। प्रतिबंधात्मक आदेश लगने के बावजूद धमतरी से मुर्गियों को जिले में लाना एक वाहन चालक को महंगा पड़ गया। उसे इस गलती के लिए पच्चीस हजार रूपए का जुर्माना पटाना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जांगला में मुर्गी के परिवहन की सूचना देते उप संचालक वेटेनरी डाॅ एपी दोहरे को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बताया गया है कि जांगला में एसडीएम एआर राना एवं पशुधन विकास विभाग की टीम ने वाहन को रोका। इस वाहन में 940 मुर्गियां रखी हुई थीं।
एक पक्षी का 100 रूपए के मान से 25 हजार रूपए का जुर्माना लिया गया और ड्राइवर से इस बात की लिखित सहमति ली गई कि प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहने तक वह मुर्गियों का परिवहन नहीं करेगा।
ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहन को जांगला से ही लौटा दिया गया। वाहन में रखी गई मुर्गियों के बीस सेंपल लिए गए। इन्हें रायपुर लैब में भेजा जाएगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…