रेंजर व ASI की हत्या में शामिल 1 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में मारा गया
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरूवार की सुबह कुटरू इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक लाख के इनामी नक्सली जन मिलिशिया कमांडर को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरभा के जंगलों मे गुरूवार तड़के हुई मुठभेड़ में जवानों ने माओवादी संतोष पोडियाम को ढेर कर दिया। डीआरजी व जिला बल की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Read More: शिकारियों के लगाए बिजली के तार से लगा करंट, CRPF जवान की मौत
बता दें कि एनकाउंटर में मारा गया नक्सली कुटरू में पदस्थ ASI कोरसा नगैया और भैरमगढ़ अभ्यारण्य के रेंजर पटेल की हत्या में शामिल था। इस पूरे मामले की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
बताया गया है कि जन मिलिशिया कमांडर संतोष पोडियाम कुटरू और जांगला क्षेत्र में हुई के कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था। जवानों ने मौके से मौके से राइफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…