सखी सेंटर 4 दिनों के लिए बंद, बहुद्देशीय सहायक कोविड 19 संक्रमित पाई गई
पंकज दाऊद @ बीजापुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन जिला हाॅस्पिटल के समीप संचालित सखी वन स्टाॅप सेंटर को एक बहुद्देशीय सहायक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते एहतियात के तौर पर चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक बहुद्देशीय सहायक को बुधवार को कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। इसके बाद सखी सेंटर को सेनेटाइज किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग ने 15 से 18 अक्टूबर तक सेटर को बंद रखने का आदेश जारी किया और वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन पर जाने निर्देशित किया।
Read More: जादू-टोने के शक में परिवार के 3 लोगों की हत्या, कोर्ट ने 37 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
बताया गया है कि बहुद्देशीय सहायक की तबीयत खराब थी और वह बुधवार को काम पर लौटी थी। उन्हें बुधवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। खबर है कि उनके पति एवं बच्चे का भी परीक्षण किया गया लेकिन उन्हें नेगेटिव पाया गया।
Read More: महिला सरपंच के घर अज्ञात लुटेरों ने बोला धावा, एक लाख कैश व लाखों के जेवरात पार
सहायक के प्राइमरी काॅन्टेक्ट में आए 8-9 कर्मचारियों का भी परीक्षण किया गया लेकिन वे भी नेगेटिव पाए गए। ज्ञात हो कि पिछले माह सखी सेंटर से लगे चिकित्सा विभाग की आवासीय कालोनी में एक डाॅक्टर की मौत के बाद भी सखी सेंटर को बंद किया गया था और इसे एक सप्ताह के लिए जिला कार्यालय में शिफ्ट किया गया था।
डीएफओ भी कोरोना पाॅजीटिव
सामान्य वन मण्डल के डीएफओ बुधवार को कोरोना पाॅजीटिव पाए गए। इसके पहले पूर्व डीएफओ एवं तीन एसडीओ को कोरोना संक्रमित पाया गया था। तीनों एसडीओ ठीक हो गए हैं। इधर पामेड़ के रेंजर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…