सीआरपीएफ DG सहित आला अफसर पहुंचे बुर्कापाल, IED ब्लास्ट में शहीद असिस्टेंट कमांण्डेंट को दी श्रद्धांजलि
के. शंकर @ सुकमा। सुकमा जिले के बुर्कापाल में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांण्डेंट नितिन भालेराव को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी शहादत को नमन करने सीआरपीएफ DG समेत पुलिस के आला अधिकारी बुर्कापाल पहुंचे थे।
सोमवार को सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी, एसडीजी सेंट्रल जोन सीआरपीएफ कुलदीप सिंह, एसडीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा एवं सीआरपीएफ व छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बुर्कापाल कैम्प पहुंचे, जहां पर सभी अधिकारियों ने ताड़मेटला में आईईडी ब्लास्ट में शहीद नितिन भालेराव असिस्टेंट कमांडेंट 206 वाहिनी कोबरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कैंप में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा अमर शहीद की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। पश्चात डीजी सीआरपीएफ तथा एसडीजी नक्सल ऑपरेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कैंप में उपस्थित 206 कोबरा, सीआरपीएफ 150, एसटीएफ तथा डीआरजी के जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
वरिष्ठ अधिकारियों के प्रवास के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी सुकमा योज्ञान सिंह, पुलिस अधीक्षक सुकमा केएल ध्रुव के अलावा सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारीगण तथा जवान उपस्थित रहे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…