सुकमा में कोरोना से पहली मौत… 28 साल के युवक ने तोड़ा दम, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है। शुक्रवार को सुकमा के एक युवक की अचानक मौत हो गई। कोरोना के संदेह में जांच की गई तो मृतक कोविड 19 से संक्रमित पाया गया।
मामले की पुष्टि एसडीएम नभ एल स्माइल ने की है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय निवासी एक 28 साल के युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि युवक की संदिग्ध मौत के बाद सेंपल लेकर रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद ट्रूनाट लैब टेस्ट में भी मृतक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एसडीएम ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है।
Read More: मास्क नहीं पहनने पर रोका तो पुलिसवालों पर चढ़ा दी कार… ASI और कांस्टेबल घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
इधर, नगर में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। मृतक की मौत के बाद जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड को बंद कर दिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले जिले में पदस्थ एक सीआरपीएफ जवान की रायपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…