छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार… आज मिले 2545 पॉजिटिव मरीज, 12 की हुई मौत
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस का गढ़ बन गया है। यहां पिछले कई दिनों से रोजाना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 2500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। आज देर रात तक 2545 नए मरीजों की पहचान की गई है और 615 लोग स्व्स्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी रायपुर में आज भी 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। रायपुर में मिले 629 संक्रमितों के अलावा बिलासपुर से 359, राजनांदगांव से 240, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 103 मरीज मिले हैं।
Read More: कोरोना टेस्ट के नाम पर गर्भवती महिलाओं से दुष्कर्म, आरोपी स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार
अन्य जिलों की बात करें तो बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जाजंगीर सेचांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54, महासमुंद से 48, सूरजपुर से 48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोंडागांव से 28, कवर्धा से 26, बलरामपुर से 25, जशपुर से 25, नारायणपुर से 25, कोरिया से 21, दंतेवाड़ा से 21, बस्तर से 20, बेमेतरा से 9, पेंड्रा से 9 और अन्य राज्य से 7 मरीज मिले हैं।
बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 50114 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 22792 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं अब तक 407 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, 26915 मरीजों का कोविड हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है।
आज कुल 2545 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 615 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 22792 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 26915 है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |