छत्तीसगढ़ में इस साल 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में की घोषणा… 2904 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित
रायपुर @ खबर बस्तर। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार इस साल 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। वे अनुपूरक बजट पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दे रहे थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक लंबी चर्चा के बाद 2 हजार 904 करोड़ 41 लाख 70 हजार 571 रुपए के अनुपूरक बजट को ध्वनिमत से पारित किया गया।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि साल 1998 के बाद राज्य सरकार ने पहली बार 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। दस्तावेजों के परीक्षण के बाद उन्हें नियुक्ति दी जा रही है। वहीं अब प्रदेश में 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।
शैक्षिक व गैर शैक्षिक पद स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों के लिए आवासीय सुविधा हेतु नजदीक के शासकीय छात्रावासों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 19 करोड़ रूपए और 9058 शैक्षिक तथा 2565 गैर शैक्षिक पद स्वीकृत किए गए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील कार्यालयों के लिए 104 पदों का सृजन किया गया है। बीजापुर जिले के ग्राम संकनपल्ली एवं कैका, सहनपुर जिला सरगुजा में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए पदों का सृजन का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा ग्राम देउर गांव जिला बेमेतरा, ग्राम फरेसगढ़, पालागुड़ा एवं बेदरे जिला बीजापुर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भी पदों का सृजन किया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पामेड़ एवं बासागुड़ा जिला बीजापुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन तथा ग्राम छोटे डोंगर जिला नारायणपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए 111 पदों का सृजन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 50 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है।