गंगालूर में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन निकले 13 पाॅजीटिव मरीज… पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से 22 किमी दूर गंगालूर में शनिवार को एक ही दिन एंटीजन टेस्ट में 13 कोरोना पाॅजीटिव केस मिले। अब तक इस गांव में 22 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को मेडिकल टीम ने गांव में संदिग्ध इलाकों में रैपिड एंटीजन टेस्ट 145 लोगों का किया। इनमें से 13 केस पाॅजीटिव पाए गए। मोदीपारा में 65, टोण्डापारा में 63 एवं हाॅस्पिटल में 18 भी टेस्ट किए गए।
बताया गया है कि कुुछ अन्य इलाकों में भी परीक्षण किया गया। मल्लूर गांव का एक युवक भी हाॅस्पिटल परीक्षण कराने आया था। ये युवक टोण्डापारा में उस घर में एक सप्ताह रूका था जहां एक ही परिवार के पांच लोग एंटीजन टेस्ट पाॅजीटिव पाए गए थे।
Read More:
बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 156 मरीज मिलने से मचा हड़कंप… लगातार दूसरे दिन संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार https://t.co/x7PDHv3QOf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
इस युवक का टेस्ट भी पाॅजीटिव आया। टोण्डापारा में किराने की दुकान चलाने वाले एक और युवक को भी कोरोना निकला। बताया गया है कि शनिवार को ही सभी 13 लोगों बीजापुर कोविड 19 हाॅस्पिटल भेजा गया।
बीएमओ डाॅ आदित्य साहू ने बताया कि गंगालूर को कंटेनमेंट जोन बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे गांव में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी और गांव से बाहर भी कोई जा नहीं सकेगा।
Read More:
जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा… एक फोन आया तो आधी रात पहुंच गए बाढ़ पीड़ितों की मदद करने, खुद सामान उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया https://t.co/qoBhHUalIf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…