बीजापुर में कोरोना ब्लॉस्ट, मिले 14 पाॅजीटिव मरीज… एक कोरोना संक्रमित दबे पांव खिसका, तेलंगाना पुलिस ने दबोचा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में एक ही दिन में 14 लोगों के कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। इसी बीच एक संक्रमित मरीज भोपालपटनम से अपने गांव तेलंगाना के ताड़वाया कूच कर गया। इसे मुलगू पुलिस ने पकड़कर कोविड हाॅस्पिटल में दाखिल करवा दिया है।
बता दें कि शनिवार को 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 11 संक्रमित सीआरपीएफ के जवान हैं और एक जवान सीएएफ का है। वहीं एक गर्भवती महिला व एक ठेका कर्मी भी कोरोना संक्रमित निकला है।
कई लोगों के संपर्क में आया ठेका कर्मी
सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के ताड़वाया गांव से एक ठेका कर्मी भोपालपटनम में रह रहा था। 10 जुलाई को उसका सेंपल भेजा गया था। शुक्रवार की रात इसकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आई। इसके पहले कि स्वास्थ्य अमला वहां पहुंचता, वह दबे पांव रात को ही अपने गांव ताड़वाया पहुंच गया। इधर, भोपालपटनम पुलिस ने इसकी सूचना तेलंगाना के मुलगू थाने को दी।
Read More:
नक्सलियों ने कोरोना संकट पर पहली दफे जारी किया बयान… कोविड वॉरियर्स की तारीफ की और कहा, हाॅट स्पाॅट तक ही सीमित हो लाॅकडाउन https://t.co/e9Vh7CyKhl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 15, 2020
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि भोपालपटनम से भागे मरीज को पकड़ लिया गया है। बताते हैं कि भोपालपटनम में रहने के दरमियान वह कई लोगों के संपर्क में आया। इसका भी पता लगाया जा रहा है।
Read More:
सरकारी डेयरी का सूरत-ए-हाल: गायें 14 और दूध निकल रहा 7 लीटर… सफेद हाथी बना दुग्ध उत्पादन केन्द्र, लाखों खर्च के बावजूद नजीता शून्य ! https://t.co/2HZg2vEajg
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
डाॅ पुजारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 168 बटालियन की चिन्ना कोडेपाल कंपनी के पांच जवान, 170 बटालियन की चिन्नाकोड़ेपाल कंपनी के पांच जवान एवं 85 बटालियन महादेव घाट कंपनी का एक जवान कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है।
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
गर्भवती महिला भी संक्रमित
इधर, गंगालूर में एक गर्भवती महिला एवं सीएएफ का एक जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। गंगालूर में संक्रमित पाई गई महिला के मुताबिक वह कहीं बाहर नहीं गई थी। इसके बावजूद वह कोरोना के चपेट में आ गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला के संपर्क में आए घरवालों की निगरानी की जा रही है।
Read More:
SP ऑफिस में कोरोना की दस्तक, हेड कॉन्स्टेबल निकला पॉजिटिव… कार्यालय किया गया सील https://t.co/eV7J4xsZ71
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 17, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…