CG बजट: 18-35 साल के बेरोजगारों को हर महीने मिलेगा 2500 भत्ता… आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के मानदेय में वृद्धि, पढ़िए बजट की प्रमुख घोषणाएं
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में सीएम ने कई प्रमुख घोषणाएं की है।
मुख्यमंत्री ने 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को, जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से है, उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की।
Read More :-
शासकीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार खोलने जा रही खुशियों का पिटारा !https://t.co/UXdIdO7et0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि भी की है। इस बार बजट में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कोई नया कर नहीं लागू होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने मौजूदा सरकार का आखरी बजट पेश कर दिया है। सीएम ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वार्षिक आय जिन परिवार की 2.5 लाख से कम है, उन्हें दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
बजट की प्रमुख घोषणाएं….
* शिक्षित बेरोजगारों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
* आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 6.5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है।
* आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3.5 से 5 हजार बढ़ाया गया है।
* निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा।
* मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया।
* नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा।
* 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।
* मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज।
* मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई।
* ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
* होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि।
Read More :-
BSNL का धांसू प्लान : सिर्फ 100 रुपए में पूरे 12 महीने करें मुफ्त में बातें… 3GB डाटा और SMS भी मिलेगा Freehttps://t.co/Q0avWchxr9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 5, 2023
* 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।
* रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना।
* 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना।
* नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान।
* मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
* कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
* आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
* सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
* अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत।
* जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान।
* 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।
* झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।
* नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा।
* छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 cr का प्रावधान।
Read More :-
IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!https://t.co/1dVXBbpYPa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
* 50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान।
* मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य संरक्षित धरोहरों का दर्शन कराया जाएगा।
* मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुँचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान।
* राम वन गमन पथ के लिए 2 cr का प्रावधान।
* 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
* 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।