कृषि शिक्षकों के 196 नए पद स्वीकृत : CG के स्कूलों में कृषि शिक्षकों की होगी भर्ती, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में कृषि शिक्षक के 196 नए पदों की स्वीकृति दी है। इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने कहा कि कृषि की पढ़ाई को महत्व देने के लिए कृषि संकाय शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में नए पदों की स्वीकृति दी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश में ई-संवर्ग के 50 हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं टी संवर्ग के 48 हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कृषि संकाय प्रारंभ करने की स्वीकृति देते हुए व्याख्याता / व्याख्याता (पंचायत) वेतन बैंड 9300-34800 में लेबल 9 / 5300-8300 के वेतनमान पर प्रति शाला 02 पद के मान से कुल 196 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
राज्य शासन एतद् द्वारा उक्त आदेश को संशोधित कर व्याख्याता (कृषि) वेतनमान लेवल 09 के 196 पद के स्थान पर शिक्षक (कृषि) लेवल 08 के 196 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान किया गया है।
उक्त स्वीकृति वित्त विभाग द्वारा दी गई सहमति के आधार पर जारी की गई है।
यहां देखिए आदेश…
● उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पहले विभागीय नोटिफिकेशन को भली-भांति पढ़ने के बाद ही विभाग को ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करें।
● अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें। अन्यथा आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है। ● आप इस पोस्ट को अपने मित्रों, रिश्तेदारों या परिचितों को Social Media के माध्यम से Share कर सकते हैं। ● इस पोस्ट को प्रामाणिक रूप से प्रकाशित करने की यथासंभव कोशिश की गई है। परन्तु किसी भी प्रकार की त्रुटि / दोष / टाइपिंग मिस्टेक की वजह से आवेदकों को होने वाली परेशानी के लिए प्रकाशक जवाबदार नहीं होगा। |
Read More :-
12 दिन बंद रहेंगे बैंक: मार्च में छुट्टी ही छुट्टी, इसी महीने निपटा लें सारे काम… यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्टhttps://t.co/w7ZIPNAm8n
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 24, 2023
● हमारे इस वेब पोर्टल में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) से संबंधित जानकारी अपडेट की जाती है।
● हमारे द्वारा दी गई जानकारी में ऑफिशियल नोटिफिकेशन Link जोड़ा जाता है, जिसे उम्मीदवार को अध्ययन कर लेना चाहिए। ● इस वैकेंसी से सम्बंधित समस्त जानकारी विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है। ● आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। विभागीय अधिसूचना इस पोस्ट में ऊपर दी गई है। ● इस वैकेंसी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ● सरकारी नौकरी से जुड़ी यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों, परिचितों के साथ शेयर करें और जॉब दिलाने में उनकी मदद करें। ● सरकारी नौकरी और रोजगार से जुड़ी Latest अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें। |