सड़क हादसे में DRG के 2 जवानों की मौत… नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, घटना के बाद ड्राइवर फरार
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सुरक्षा बल के दो जवानों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान बाइक में सवार होकर नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर शनिवार की दोपहर बाइक सवार जवानों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। इस घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे में मृत जवानों के नाम पदाम मुया और मौसम सुब्बा है। दोनों जवान सुकमा डीआरजी में पदस्थ थे। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को DRG के जवान एलमामुंडा इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर गए हुए थे। दोपहर को बाइक से सभी जवान लौट रहे थे।
इसी दौरान एनएच 30 पर कोंटा डेंग के पास ट्रेलर वाहन ने जवानों की बाइक को जगरदस्त टक्कर मार दी। ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार जवान काफी दूर जा गिरे। जवानों के शरीर में गंभीर चोंटे लगने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद ड्राइवर फरार
बता दें कि मृतक जवान पदाम मुया दोरनापाल के पास बोडीगुड़ा का रहने वाला था। वहीं मौसम सुब्बा बंडा बेस कैंप का निवासी था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी किरण चव्हाण व एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार मौके पर पहुंचे और जवानों के शवों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर वाहन के चालक की गलती की वजह से सड़क हादसा हुआ। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। सुकमा कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।