एनकाउंटर में 2 नक्सली ढेर… CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़, मारे गए नक्सलियों का शव और ऑटोमेटिक राइफल बरामद
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले की DRG और महाराष्ट्र की C-60 कमांडो फोर्स की संयुक्त टीम शुक्रवार को नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा, बड़े काकलेर, छोटेकाकलेर एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में फोर्स ने 01 महिला नक्सली सहित 02 माओवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल से दो माओवादियों के शव और दो नग एसएलआर राइफल, 01 नग मस्केट बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि सर्चिंग के दौरान टेकमेटा के जंगलों से 01 घायल माओवादी को भी पकड़ा गया है। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। बीजापुर पुलिस ने मामले की आधिकारिक पुष्टि की है।