एनएच-30 पर फिर सड़क हादसा : कार और बाइक में जोरदार टक्कर, 2 युवक जख्मी… हादसे में बाइक जलकर हुई खाक
कोंडागांव @ खबर बस्तर। नेशनल हाईवे-30 पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक महीने से तो हादसों का सिलसिला चल पड़ा है। आए दिन हो रहे एक्सीडेंट के चलते हाईवे खूनी सड़क में तब्दील होती दिख रही है।
पिछले 20 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। शुक्रवार की अल सुबह एक यात्री बस ने एक कार को ठोकर मार दी।
इस घटना में कार में सवार 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर आसना के पास हुआ था।
वहीं इसके कुछ ही घंटे बाद इसी हाईवे पर दूसरा एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। शुक्रवार की शाम करीब 5: 00 बजे कोडागांव जिले के थाना फरसगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुगानी कलार में कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें बाइक घटनास्थल पर ही जलकर खाक हो गई।
इस हादसे में बाइक में सवार दो युवक घायल हुए हैं, जिन्हें कोडागांव के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। कार चालक को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।
कार क्रमांक सीजी 04 एमएम 6953 जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रही बाइक से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी।
जन्माष्टमी मना कर लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि बड़े डोंगर से जन्माष्टमी मना कर बाइक सवार अभिषेक सोरी और संधू कोहराम अपने घर चिकल पुट्टी जा रहे थे। तभी रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। दोनों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी स्पीड में थी कि बाइक को ठोकर मारते की वह विपरीत दिशा की ओर घूम गया। वहीं बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से बाइक मौके पर ही जलकर खाक हो गई।