सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत… दो मोटरसाइकल की आपस में भिड़ंत, बाइक सवारों ने मौके पर ही तोड़ा दम
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की बाइक आपस में टकरा गई, जिसमें दोनों को अपनी जान गंवाना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुरा के पास शनिवार को यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों ही बाइक सवार बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। बाइक की जोरदार भिडंत में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि नंदपुरा और बनियागाँव के बीच एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां दो युवक मृत पड़े थे।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे में मृत युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।
आशंका जताई जा रही है कि घटना के वक्त दोनों ही बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में थे। वहीं दोनों ने हेलमेट भी नही पहना था, जिससे सिर पर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।