छत्तीसगढ़ के 28 में से 11 जिलों में लॉकडाउन… इस जिले में कल से 15 दिनों तक तालाबंदी, जानिए कहां-कहां लगा लॉकडाउन
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं कोरोना से मौतों का सिलसिला भी नहीं रूक रहा।
कोरोना की भयावहता ने प्रदेश में लॉकडाउन का पिछला दौर वापस ला दिया है। सूबे के 28 में से 11 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, जशपुर, बेमेतरा, कोरिया, बालौदाबाजार और कोरबा के बाद अब धमतरी और रायगढ़ में भी लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है।
15 दिनों तक सब कुछ बंद
धमतरी में सबसे लंबा लॉकडाउन लगने जा रहा है। यहां रविवार 11 अप्रैल को रात 12 बजे से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक 15 दिनों तक सब कुछ बंद रहेगा। वहीं रायगढ़ में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा कलेक्टर ने की है।
Read More:
कोरोना: एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 29 मरीज मिले, जिले में फिर बढ़े एक्टिव केस https://t.co/p79KQwhLNv
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 8, 2021
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिले में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया। यहां 6 अप्रैल से तालाबंदी चल रही है। रायपुर में भी शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया। यहां लॉकडाउन के चलते रविवार की सुबह से सड़कों पर सन्नाटा रहा और लोग घरों में दुबके हुए हैं।
इधर, शनिवार यानि आज शाम 6 बजे से प्रदेश के तीन और जिलों राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में भी लॉकडाउन शुरू हो रहा है। यह लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा जशपुर, कोरिया और बलौदाबाजार में रविवार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक का लॉकडाउन रहेगा।
Read More:
नक्सली चंगुल से आजाद हुआ CRPF जवान, 5 दिन बाद माओवादियों ने किया रिहा…’खबर बस्तर’ रिपोर्टर के साथ बाइक पर लौटा जवान https://t.co/932MbHO8s7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 8, 2021
20 हजार का जुर्माना
लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। शनिवार को निर्धारित दर से अधिक पर सामान बेचने वाले कुछ कारोबारियों के खिलाफ रायपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। डूमरतराई में सागर ट्रेडिंग कंपनी में 600 रुपए का आलू 950 रुपए में बेचा जा रहा था। अफसरों ने इस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
76 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े दिनों दिन डरावने होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 11447 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 63 मरीजों की मौत भी हुई। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 76 हजार 868 एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 18660 संक्रमित रायपुर के हैं।
Read More:
इनसाइड स्टोरी: जनअदालत में ग्रामीण भड़के तो कमाण्डर मनीला बोली- ‘बेगुनाह को सजा देना नामुनासिब’… जानिए, आखिर किस शर्त पर छोड़े गए कोबरा कमाण्डो राकेश्वर मनहास ? https://t.co/bjT22m6Sxu
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 9, 2021
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…