दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 लाख का इनामी माओवादी ढेर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। एनकाउंटर में मारे गए माओवादी पर 3 लाख का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम करीब 4 बजे दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तुमकपाल के समीप जंगल में डीआरजी की टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 01 पुरूष माओवादी के शव के पास से 01 नग पिस्टल, 05 किलोग्राम वजनी 01 नग आईईडी, 01 नग नक्सल वर्दी, पिट्ठू, वायर, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी समान बरामद किया गया।
मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान दरभा डिवीजन के प्लाटून कमांडर 31 के सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मृत माओवादी पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित है।