सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी : 3 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, LOS डिप्टी कमाण्डर के रूप में थी सक्रिय
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू‘ अभियान के तहत एक और कामयाबी मिली है। गुरूवार को पुलिस अफसरों के समक्ष एक महिला नक्सली ने सरेंडर कर दिया। उस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3 लाख का इनाम घोषित था।
बता दें कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों व थाना, कैम्पों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर उन्हें आत्मसमर्पण के लिए पे्ररित किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किया जा रहा है।
इसी कड़ी में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के अन्तर्गत माटवाड़ा एलओएस डिप्टी कमाण्डर कड़ती उर्फ रोशनी ओयाम निवासी चेरली थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर और लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया।
बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 139 ईनामी माओवादी सहित कुल 558 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
इन घटनाओं में शामिल थी आत्मसमर्पित नक्सली…
- वर्ष 2016 में गश्त, सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से ग्राम चेरली से बेचापाल जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम चेरली कोकोडी पारा के पास एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी। उक्त घटना में पुलिस के 02 जवान शहीद हुए थे।
- वर्ष 2016 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण सुकमन कड़ती निवासी कौकोडी को ग्राम तामोडी में जन अदालत लगाकर टंगिया मारकर हत्या करने की घटना में शामिल थी।
- वर्ष 2017 में जिला सुकमा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरकापाल रोड़ व पुलिया निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर हमला करने शामिल। इस हमले में 25 जवान शहीद हुए एवं 11 जवान घायल हुए थे।
- वर्ष 2017 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण पाण्डू पदाम निवासी तामोड़ी को ग्राम बेचापाल में जन अदालत लगाकर टंगिया मारकर हत्या करने की घटना में शामिल थी।
- वर्ष 2017 माह मई में नक्सली बंद के दौरान जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मद्देड़ से भोपालपटनम जाने वाले मुख्यमार्ग पर भोपालपटनम और मद्देड़ के बीच पेड़ काटकर मार्ग अवरोध कर नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल थी।