छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़… 3 माओवादियों के मारे जाने की खबर
के शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। एनकाउंटर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की खबर आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के मुलगु ज़िले और बीजापुर की सीमा पर यह मुठभेड़ हुई है। जिसमें सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल ये प्रारंभिक जानकारी है मुठभेड़ को लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
बताया जा रहा है कि तेलंगाना पुलिस व तेलंगाना ग्रे हाउंड्स की ये कार्रवाई है। घटनास्थल से 3 नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर है। जवानों द्वारा मौक़े से SLR व AK-47 रायफल बरामद किया गया है।
इस बारे में बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि छग और तेलंगाना सीमा पर बड़ा एंटी नक्सल आपरेशन चलाया गया, जिसमें नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है।
मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जवानों के वापस लौटने के बाद घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी मिलने की बात अधिकारी कर रहे हैं।