एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर… सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों ढेर कर दिया है।
बीजापुर SP अंजनेय वार्ष्णेय ने एनकाउंटर की पुष्टि करते बताया कि मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। मौके मृत माओवादियों के शवों के अलावा हथियार भी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पोमरा और हल्लूर के जंगलों में डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की ज्वाइंट पार्टी सर्चिंग पर निकली थी।
Read More :-
करंट लगने से नक्सली की मौत, जंगल में मिला था शव… माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात !
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 25, 2022
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान शनिवार की सुबह लगभग 07:30 से 07:45 बजे के बीच पोमरा के जंगल (थाना मिरतुर से 14 किमी पश्चिम दिशा) में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
दोनों ओर से करीब 15 मिनट तक फायरिंग होती रही। गोलीबारी थमने के बाद जवानों ने घटना स्थल पर सर्चिंग की तो मौके से 03 माओवादियों के शव (02 पुरूष व एक महिला नक्सली) बरामद किए गए।
ये हथियार मिले
शवों के पास से 303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया। फिलहाल एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मुठभेड़ के पश्चात जवानों द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है।