दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2 पर था एक-एक लाख का इनाम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू’ अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। मंगलवार को इस अभियान से प्रभावित होकर 3 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया।
सीआरपीएफ DIG विनय कुमार, दंतेवाड़ा SP सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, अतरिक्त पुलिस सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार सज्ज़ा, ब्रजेश कुमार पांडेय असिटेंट कमांडेंट, आशा रानी पुलिस अनुभागीय अधिकारी बारसूर की मौजूदगी में इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस अफसरों के समक्ष सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक लाख का इनामी दशरथ उर्फ कोटलो मंडावी (डीकेएबीएस अध्यक्ष), एक लाख का इनामी नक्सली मंगड़ू नुप्पो (केएबीएस अध्यक्ष) और मोटू कुहड़ामी (मिलिशिया सदस्य) शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों ही नक्सली विभिन्न नक्सल वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आपको बता दें कि ‘लोन वर्राटू’ अभियान से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है। अब तक इस अभियान के तहत कुल 515 नक्सली समर्पण कर चुके हैं। दो दिन पहले भी 9 माओवादियों ने सरेंडर किया था।