#कोरोना का #कहर: एक ही #दिन में #मिले 32 #पॉजिटिव मरीज, इस #जिले में #सामने आए 20 नए #मामले…एक्टिव #केस का #आंकड़ा पहुंचा 350 के #करीब
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का फैलाव तेजी से होता जा रहा है। शनिवार की देश शाम तक प्रदेश में 32 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 20 कोरोना संक्रमित मरीज एक ही जिले से हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज कुल 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इनमें कोरिया जिले से सर्वाधिक 20 नए मामले सामने आए हैं। यहां मिले सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं। इन लोगों को पहले से ही क्वारंटीन किया गया था।
Read More:
अजीत जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित…सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, बोले- प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षतिhttps://t.co/NTDlVR1GLR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 29, 2020
कोरिया के अलावा बलरामपुर से 6, कांकेर 4 और रायपुर से 2 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। शनिवार को मिले 32 नए केस को मिलाकर प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 344 हो गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….