सुकमा में मिले 4 कोरोना संक्रमित मरीज, छुट्टी से लौटे CRPF जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
के. शंकर @ सुकमा। कोरोना वायरस ने पूरे बस्तर संभाग को अपने गिरफ्त में ले लिया है। संभाग के सातों जिलों में कोविड 19 के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को सुकमा जिले में कोरोना के 4 नए मरीजों की पहचान की गई है।
संक्रमित पाए गए चारों मरीज 74 बटालियन दोरनापान में पदस्थ सीआरपीएफ जवान हैं। हाल ही में अवकाश से जवान वापस लौटे थे। इसके बाद 13 जुलाई को इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
Read More:
नक्सलियों ने कोरोना संकट पर पहली दफे जारी किया बयान… कोविड वॉरियर्स की तारीफ की और कहा, हाॅट स्पाॅट तक ही सीमित हो लाॅकडाउन https://t.co/e9Vh7CyKhl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 15, 2020
जिले में कोरोना के 4 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। संक्रमित जवानों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।
Read More:
बीजापुर में कोरोना ब्लॉस्ट, मिले 14 पाॅजीटिव मरीज… एक कोरोना संक्रमित दबे पांव खिसका, तेलंगाना पुलिस ने दबोचा https://t.co/SY5fa9ccNa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
बता दें कि आज मिले 4 कोरोना मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। फिलहाल, जिले में 22 एक्टिव मरीज हैं। इनका इलाज चल रहा है।
Read More:
SP ऑफिस में कोरोना की दस्तक, हेड कॉन्स्टेबल निकला पॉजिटिव… कार्यालय किया गया सील https://t.co/eV7J4xsZ71
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 17, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…