नायब तहसीलदार पत्नी समेत लापता… शादी समारोह से कार में लौट रहे 4 लोग अचानक हुए लापता, मचा हड़कंप!
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक शादी समारोह से लौट रहे चार लोग लोग अचानक लापता हो गए।
लापता लोगों में ओड़िशा में पदस्थ नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी सहित परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। कांकेर पुलिस लापता लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के उमरकोट निवासी नायाब तहसीलदार सपन सरकार 66 वर्ष अपनी पत्नी रीता सरकार 50 साल के साथ एक रिश्तेदार के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 6 दिसम्बर को कांकेर के गोविंदपुर आए थे।
विवाह समारोह के बाद 10 दिसम्बर को रिशेप्शन में शामिल होने के बाद वे अपनी कार से कोंडागांव निवासी विश्वजीत अधिकारी (रिश्ते में साले) व एक परिचित हजारी लाल ढाड़ी 67 वर्ष के साथ कोंडागांव के लिए रवाना हुए।
जब काफी रात तक भी कोंडागांव नहीं पहुंचे तो परिजनों ने मोबाइल से सपन और रीता के मोबाइल पर कॉल किया। सभी का मोबाइल नहीं लगने पर तपन के बेटे उन्हें खोजने के लिए 10 दिसम्बर शनिवार की रात निकले। काफी खोजबीन के बाद में भी उनका पता नहीं चला तो कांकेर पुलिस में इसकी शिकायत की गई।
पुलिस इस शिकायत के बाद से ही कार सहित लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल अब तक के लापता तहसीलदार व उसके परिवार का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना के बाद कांकेर में हड़कंप मच गया है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |