हेड कांस्टेबल समेत 5 जवान सस्पेंड… अस्पताल से फरार हुआ था CAF जवान, SP ने की कार्रवाई
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चोरी के आरोपी CAF जवान के जिला अस्पताल से फरार होने के मामले में 5 पुलिसकार्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है।
इस मामले में कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने तत्काल प्रभाव से 5 जवानों को निलम्बित कर दिया है। सस्पेंड किए गए पुलिस वालों में एक प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षक शामिल हैं।
बता दें कि भानुप्रतापपुर के एक कपड़े की दुकान से मोबाइल फोन समेत अन्य सामान चोरी करने के आरोप में सीएएफ के जवान महेंद्र दीवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तारी के बाद तबियत बिगड़ने पर जवान को कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान CAF जवान मौका देखकर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। हालांकि, कुछ ही घन्टे में जवान को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस मामले में ड्यूटी में तैनात जवानों की लापरवाही उजागर हुई थी, जिसको देखते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने प्रधान आरक्षक नोहरु राम नेताम, आरक्षक दानेश्वर मंडावी, कैलाश कुंजाम, तेजराम आंचला और गुमान सिंह दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।