जगदलपुर के पास भीषण सड़क हादसा, 5 युवकों की मौत… पायल बस और कार में हुई टक्कर, शवों को गैस कटर से काटकर निकालना पड़ा
जगदलपुर @ खबर बस्तर। जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार की अलसुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार 2 युवकों के शवों को गैस कटर से काटकर निकालना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस सीजी 07 ई 9922 और टाटा नेक्सान कार की जोरदार भिडंत हो गई। हादसा आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास हुआ।
जगदलपुर से आसना की ओर जा रही कार में 5 युवक सवार थे। एक्सीडेंट में कार में सवार चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं हादसे में घायल एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत होने की खबर आ रही है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जिसे तस्वीरों में देखा जा सकता है। हादसा इतना भयानक था कि 2 युवकों के शव कार में ही फंसे रह गए।
शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया। इधर, घटना बाद बस के ड्राइवर व कंडेक्टर फरार हो गए।
दर्दनाक हादसे में जिन 5 युवकों की मौत हुई है उनमें एक नगरनार भाजपा मंडल अध्यक्ष का पुत्र भी शामिल है। वहीं 3 युवक जगदलपुर के और एक युवक सुकमा का बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई करने में लगी है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |