भीमा के 53 मवेशियों का पता नहीं, 30 का ही हुआ पोस्टमार्टम… चिंतावागु में डूब गए थे गाय-बैल
पंकज दाऊद @ बीजापुर। उसूर ब्लाॅक की मुरकीनार पंचायत के पंगनपाल में चार दिन पहले चिंतावागु नदी में डूब गए मिच्चा भीमा के 53 मवेशियों का अब तक पता नहीं चला है। नदी से निकाले गए 30 मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया है।
सूत्रों की मानें तो जिले में करीब 115 मवेशी बाढ़ में डूब गए। इनमें से 38 मवेशियों के शव बरामद किए गए हैं। उसूर ब्लाॅक के पुसगुड़ी में भी किसानों के 22 मवेशियों के डूबने की खबर है और इनमें से आठ बाॅडी रिकवर हो गई है। ये मवेशी आठ किसानों के बताए गए हैं।
Read More:
बस्तर के इस इलाके में 28 अगस्त तक नहीं खुलेंगी दुकानें… डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने जारी किया आदेश https://t.co/lf4PNPHbty
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
मिच्चा भीमा के 30 मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया। इनकी मौत का सबब ‘ड्यू टू ड्राउनिंग’ बताया गया है। इनके पेट और फेफड़ों में पानी भरा जाना पाया गया। बताया गया है कि भीमा ने सभी मवेशियों को एक ही रस्सी से बांध रखा था।
इधर, भारी बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं और कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी है। मवेशियों को भी ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर रखने कहा गया है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने नदी नालों के तेज बहाव को देखते डूबान में आए पुल को पार ना करने की भी सलाह दी है।
Read More:
शबरी नदी के पुल से टकराकर नाव पलटी, 3 लोग बाढ़ में बहे https://t.co/qG9KDpjO0S
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…