छत्तीसगढ़: 6 और कोरोना पॉजिटिव AIIMS से हुए डिस्चार्ज, 24 घंटे में 11 मरीज हुए ठीक… अब केवल 10 कोरोना के एक्टिव केस बचे
रायपुर @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे छत्तीसगढ के लिए रविवार को एक अच्छी खबर आई है। रायपुर के एम्स में भर्ती 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
रविवार को एम्स से डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीज दुर्ग जिले के हैं। अब यहां सिर्फ 10 मरीज बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है। एम्स प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है। इनके भी जल्द ही ठीक होने की संभावना जताई जा रही है।
Read More:
CM @bhupeshbaghel ने PM मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, राज्य के लिए 30 हजार करोड़ का मांगा पैकेज https://t.co/pqgeVVNGxh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2020
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर एम्स से 6 मरीजों के डिस्चार्ज होने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, ‘दुर्ग के छह कोविद 19 मरीज आज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें एम्स रायपुर द्वारा छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में दस Covid 19 पॉजिटिव मरीज हैं। विशेषज्ञ चिकित्सा कर्मचारियों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। ये सभी स्थिर हालत में हैं।’
Six Covid19 patients from Durg have fully recovered and have been discharged by AIIMS Raipur, today.
At present, we have ten Covid19 +ve patients in Chhattisgarh and our teams of expert medical staff are looking after them in AIIMS Raipur. All of them are in stable condition.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 10, 2020
आपको बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को भी 5 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इनमें कबीरधाम जिले का एक 5 साल का बच्चा और दो महिलाएं तथा दुर्ग और सूरजपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं।
Read More:
जिला अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव…सैंपल PCR टेस्ट के लिए भेजा गया https://t.co/KvgJp9FTiE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 10, 2020
हालांकि, इन सभी लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के बाद ही अपने-अपने घरों को जाने दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 59 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 49 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। खास बात यह है कि दो को छोड़कर अन्य सभी का एम्स में ही इलाज हुआ।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |