छात्राओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, नर्सिंग कॉलेज की 6 छात्राएं घायल
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में छात्राओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में नर्सिंग की 6 छात्राएं घायल हो गई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आदेश्वर नर्सिंग इंस्टीट्यूट खम्हारगांव में नाईट ड्यूटी कर सभी नर्सिंग छात्राएं जगदलपुर वापस लौट रही थी। इसी दौरान नगरनार थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्राओं को बस से बाहर निकाला गया। वहीं सूचना के बाद नगरनार पुलिस भी मौके पर पहुंची और जवानों की मदद से छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 छात्राएं सवार थीं। जिनमें से 6 छात्राएं सड़क हादसे में गंभीर रूप घायल हुई हैं। इन्हें जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।