हुर्रेपाल के जंगल में हुई मुठभेड़ में CRPF का एक जवान शहीद, सर्चिंग में निकली थी फोर्स
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षा बलों व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, CRPF, DRG, STF, और CAF के जवान सोमवार को सर्च आपरेशन पर निकले थे। इसी बीच मिरतुर थाना क्षेत्र के हुर्रेपाल और पोरवाया के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल जवान को मौके से निकालने की कोशिशें की जा रही थी। लेकिन इसी बीच जवान की शहादत हो गई है।
Read More:
जिला अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव…सैंपल PCR टेस्ट के लिए भेजा गया https://t.co/KvgJp9FTiE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 10, 2020
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि एण्टी नक्सल आपरेशन पर फोर्स निकली थी। इसी बीच हुर्रेपाल के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। बताया गया है कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर को मिरतुर थाना लाया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….