TI ट्रांसफर ब्रेकिंग : थाना प्रभारियों का तबादला, SP कार्यालय ने जारी किया आदेश… यहां देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस विभाग द्वारा फेरबदल किया गया है।
कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा 10 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में कई पुलिस थानों के प्रभारी बदले गए हैं।
यहां देखिए पूरी लिस्ट…
इनका हुआ ट्रांसफर…
– दीपेश जायसवाल, थाना प्रभारी आजाद चौक को रक्षित आ. केन्द्र भेजा गया है।
– भावेश गौतम, थाना प्रभारी तेलीबांधा को रक्षित आ. केन्द्र में पदस्थ किया गया है।
– बृजेश कुशवाहा, थाना प्रभारी गुढ़ियारी को थाना प्रभारी उरला बनाया गया है।
– एलेक्जेंडर किरो, थाना प्रभारी कबीर नगर को थाना प्रभारी गुढ़ियारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– उमेन्द्र टंडन, थाना प्रभारी कोतवाली को थाना प्रभारी तेलीबांधा बनाया गया है।
– लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को थाना प्रभारी कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– नितेश ठाकुर, थाना प्रभारी मौदहापारा को थाना प्रभारी आजाद चौक भेजा गया है।
– मुकेश सिंह, थाना पण्डरी को पुरानी बस्ती का थाना प्रभारी बनाया गया है।
– लालमन साव, थाना टिकरापारा को थाना प्रभारी मौदहापारा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– अमित कश्यप, एसीसीयू को थाना प्रभारी कबीर नगर बनाया गया है।