बरसाती नाले में बह गया PDS के चावल से भरा ट्रक, देखिए हादसे का Live वीडियो
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कई आफत से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक वाक्या रविवार को सामने आया, जब एक पीडीएस के चावल से भरी वाहन नाले में बह गई।
दरअसल, PDS के चांवल से भरा एक ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया। बरसाती नाले को पार करते वक़्त तकनीकी खराबी के कारण ट्रक का इंजन बंद हुआ और देखते ही देखते ट्रक बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई।
यह पूरी घटना भोपालपटनम अनुविभाग के मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला में हुई है। बताया जा रहा है कि नाले में ट्रक को डूबते देख चालक सुरक्षित जगह पर पहुँच गया।
देखिए Video
इधर, जलस्तर बढ़ने के बाद ट्रक चांवल सहित बाढ़ में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही SDM, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि दो दिन पहले सिलगेर इलाके में एक बरसाती नाले को पार करते वक्त कोबरा बटालियन का जवान बह गया, जिसका शव बाद में बरामद किया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान सर्चिंग से लौट रहे थे।