घर में घुसकर नाबालिग बालिका से की अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नाबालिक बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला लौह नगरी किरंदुल का है।
जानकारी के मुताबिक, किरंदुल शहर के सुभाषनगर, वार्ड क्रमांक-01 निवासी युवक संदीप गोलदार द्वारा एक नाबालिग बालिका के घर जाकर अश्लील हरकत करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, नाबालिग बालिका द्वारा किरन्दुल थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 60 / 2022 धारा 354 भादवि 08 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप गोलदार, पिता स्व. समीर गोलदार उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाषनगर, किरन्दुल को थाना तलब किया।
आरोपी के थाने में उपस्थित होने पर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुए दिनांक 14/07/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड की मांग कर न्यायालय में पेश किया गया।