जवानों को चकमा देकर फरार हुआ हत्या का आरोपित… पत्नी की हत्या का है आरोप, जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गई थी पुलिस
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हत्या का एक आरोपित जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की टीम आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई थी, जहां से वह भाग खड़े हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भांसी थाना क्षेत्र के निवासी आरोपित मुरली नायक पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। मुरली के ससुर ने उसके खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
आरोप है कि इसी साल 7 अप्रैल को मुरली नायक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। मृतका के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था।
बताया जा रहा है कि आरोपित का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से उसे 2 जवानों की सुरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आरोपित दोनों पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।
एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने आरोपित के फरार होने की पुष्टि की है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस आरोपित की खोजबीन में लगी है।