WhatsApp ग्रुप में अश्लील तस्वीर शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार… महिला की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। व्हाट्सएप ग्रुप में महिला की अश्लील फोटो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला लौहनगरी किरंदुल का है।
जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को पीड़ित महिला ने किरंदुल थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक उसकी तस्वीर को अश्लील रूप देकर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर रहा है। इस शिकायत के बाद किरंदुल पुलिस हरकत में आई और मामले की सूचना एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को दी गई।
Read More: कोरोना के डर से हॉस्पिटल से गायब हुए मरीज ! मेडिकल टीम ने शुरू किया डोर टू डोर सर्वे
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरवा को तत्काल अपराध दर्ज करने और सायबर सेल के नोडल अधिकारी डीएसपी आशारानी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने के निर्देश दिए।
इस मामले में सायबर सेल ने पड़ताल शुरू की और जल्द ही किरंदुल निवासी आरोपी बिप्लव बाला को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Read More: सुकमा में नक्सली सप्लायर गिरफ्तार, विस्फोटक समान समेत 25 हजार रुपये बरामद
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अमित पाटले सायबर सेल दंतेवाड़ा, एएसआई समीर डुंगडुंग, आरक्षक धनंजय गंजीर, गौरव यादव, सुभाष प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…