प्रशासन की टीम ने महिला बाल विकास को धो डाला, पद्मा यालम बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
पंकज दाऊद @ बीजापुर। पुलिस विभाग की ओर से आयोजित अभिव्यक्ति क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में कलेक्टोरेट की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को बुरी तरह पटखनी दी। इस स्पर्धा में महिला एवं बाल विकास विभाग की पदमा यालम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
फाइनल मैच आठ ओवरों का खेला गया। इसमें 21 रन कलेक्टोरेट टीम की पार्वती ने बनाए। उन्हें वूमेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में पदमा ने 28 रन बनाकर 15 विकेट लिए थे। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी को सेमी फाइनल में बुरी तरह पछाड़कर फाइनल पहुंची महिला बाल विकास की टीम धराशायी हो गई।
समापन समारोह में सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह, कलेक्टर राजेन्द कटारा, एसएसपी कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ रवि साहू, एएसपी डॉ पंकज शुक्ला एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। क्रिकेट मैच के अम्पायर गणेश मिश्रा एवं चेतन कापेवार थे।
विजेता, उप विजेता एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला अभिव्यक्ति के तहत कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
मेहंदी स्पर्धा में गायत्री यादव प्रथम, सपना मण्डल द्वितीय, रंगोली में सुचिता कश्यप प्रथम, सीता सोड़ी द्वितीय, कुर्सी दौड़ में ललिता कोर्राम प्रथम, सरोजनी द्वितीय, रस्साखींच में डीआरजी प्रथम, पुलिस लाइन महिला टीम द्वितीय, जलेबी दौड़ में नीरजा मिंज प्रथम एवं उर्मिला कोर्राम द्वितीय को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा सहयोग के लिए मेडिकल आफिसर डॉ शिल्पा नायक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी मधुबाला रामटेके को भी सम्मानित किया गया।